मोदी लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया संसद भवन का भ्रमण

संदेश न्यूज। कोटा.
मोदी लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरुवार को दिल्ली में संसद भवन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सम्मान भी किया। मोदी ग्रुप वॉइस चेयरमैन सुशील मोदी ने बताया कि प्रत्येक विधि विद्यार्थी के लिए भारत के आधार स्तम्भ व देश के गौरवपूर्ण स्थलों जैसे भारतीय संसद, उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रपति भवन का भ्रमण अति आवश्यक है। भारतीय संसद द्वारा ही विधि का निर्माण होता है। अत: राज्य सभा, लोकसभा व सेन्ट्रल हॉल को देखना व उनकी कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझना विधि विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय संसद भवन के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लोक सभा स्पीकर व कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के सांसद ओम बिरला से मिलने का मौका भी मिला। लोकसभा स्पीकर बिरला ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व विधि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मोदी लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. क्षिप्रा गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियो को अलग-अलग कोर्ट आवंटित की गई, जहां बैठकर विद्यार्थियों ने न्यायालय की प्रक्रिया समझी। विद्यार्थियों को भारतीय मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई, जस्टिस नरीमन आदि के न्यायालय देखने का अवसर मिला व साथ ही देश के महान अधिवक्ता कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी की बहस सुनने को मिली। असिसटेन्ट रजिस्ट्रार प्रीति शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन व संग्रहालय का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन में सर्वप्रथम सुबह एक्सचेन्ज आॅफ गार्ड सेरेमनी का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *