नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियां और खेलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को ‘फिट इंडिया’ अभियान की शुरूआत की। मोदी ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘खेलों का संबंध प्रत्यक्ष रूप से अच्छे स्वास्थ्य (फिटनेस) से है लेकिन आज शुरू किये गये फिट इंडिया अभियान का विस्तार खेलों से परे किया गया है। फिटनेस सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि यह एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की आवश्यकता है।’