मेडिकल अस्पताल में मिला नवजात का क्षत-विक्षत शव

संदेश न्यूज। कोटा.
रंगबाड़ी स्थित न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को एक नवजात बच्चे का क्षतविक्षत शव मिलने से अस्पताल में सनसनी फेल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल चौकी प्रभारी राजूलाल ने बताया कि लोगों को अस्पताल परिसर में गेट नंबर चार के पास एक नवजात बच्चे शहर को सुअर नोचते नजर आए। लोगों ने बच्चे को सुअर के मुंह से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर बच्चे को डॉक्टरों से चैक कराया। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाकर मामले की जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पता चला कि अस्पताल के गायनी वार्ड में सोमवार को एक चित्तौड़गढ जिले की रहने वाली बद्रीबाई नाम की महिला का प्रसव हुआ है। इस प्रसव में महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ था। दफनाने के लिए डॉक्टरों ने बच्चे को बद्रीबाई के पति फोलूराम को सौंप दिया। बच्चे को दफनाने की जगह फोलूराम कपड़े में लिपटे बच्चे के शव को कचरे में फेंक कर चला गया। इसके बाद बच्चे को सुअर और कुत्तोें ने नोचना शुरू कर दिया। राजूलाल ने बताया कि मामले में फोलूराम को हिरासत में लेकर महावीर नगर थाने पहुंचाया गया। यहां पर पूछताछ में फोलूराम ने बच्चा कचरे में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। फोलूराम ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसे पता नहीं था कि बच्चे को कहां दफनाना है। इसलिए वह कचरे ढेर में बच्चे को फेंककर चला आया। फोलूराम की पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इसके चलते पुलिस ने फिलहाल फोलूराम को छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *