ज़फ्फरनगर। बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले मेधावियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सम्मानित करेंगे। जनपद मुज़फ्फरनगर के यूपी बोर्ड के 10 वीं पास व 12वीं पास टॉपर छात्र व छात्राओं को मुख्यमंत्री लखनऊ में सम्मानित करेंगे। वहीं छात्र व छात्राओं को 20-20 हजार के चेक व प्रशस्तिपत्र मिलेंगे। इसमें सीआईएससीई बोर्ड के पांच यूपी टॉपर, यूपी बोर्ड के छह टॉपर, यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 15 जिला टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा।
इसमें सीबीएसई बोर्ड में टॉपर रहीं मुज़फ्फरनगर की एसडी पब्लिक स्कुल की छात्रा करिश्मा अरोरा को भी मुख्यमंत्री लखनऊ में सम्मानित करेंगे। करिश्मा अरोरा को 1 लाख रुपए और प्रशस्तिपत्र भी मिलेंगे । यह जनपद के लिए गौरव की बात है।मुज़फ्फरनगर के छात्र व छात्राओं ने टॉपर होकर जनपद का नाम रोशन किया था।