संदेश न्यूज। कोटा.
संगिनी जेएसजी कोटा द्वारा श्वेतांबर पर्यूषण पर्व के उपलक्ष्य में गौडी पारसनाथ मंदिर बल्लभबाड़ी में ‘महावीर का भारत’ थीम पर आधारित एक नृत्य नाटिका व सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष स्मिता पाटनी ने बताया कि इस बार ग्रुप द्वारा एक अनोखा प्रयास किया गया, जिसके अंतर्गत दिगंबर सदस्यों द्वारा श्वेतांबर पयूर्षण पर्व पर यह प्रस्तुति दी गई। इसी तरह 11 सितंबर को श्वेतांबर सदस्यों द्वारा दिगंबर पर्यूषण पर्व में प्रस्तुति दी जाएंगी। सचिव वंदना जैन ने बताया कि महावीर का भारत थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में देश की ज्वलंत समस्या जैसे स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि को धर्म के साथ जोड़ते हुए शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी दौरान सह सचिव रिंकल लोढ़ा, चैयरपर्सन अंजलि जैन भी उपस्थित रही।