मयंक का दोहरा शतक, भारत ने बनाया रन पहाड़

विशाखापत्तनम.
ओपनरों मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) की करिश्माई बल्लेबाजी तथा दोनों के बीच 317 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को सात विकेट पर 502 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। मयंक ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला और 371 गेंदों पर 215 रन बनाये जबकि रोहित ने 244 गेंदों पर 176 रन बनाये। इन दोनों शतकधारियों की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने अपनी पारी में एक समान 23 चौके और छह छक्के लगाए। दोनों के बीच 82 ओवर में 317 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले। भारत ने कल के बिना कोई विकेट खोये 202 रन से आगे खेलना शुरू किया था और कप्तान विराट कोहली ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। रोहित ने 115 और मयंक ने 84 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था। विराट ने 20, अजिंक्या रहाणे ने 15, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 30, हनुमा विहारी ने 10 और रिद्धिमान साहा ने 21 रन बनाये जबकि चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए दिन का शेष समय अच्छा नहीं रहा और अनुभवी आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए दो विकेट झटक लिए। अश्विन ने अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले एडन मारक्रम को बोल्ड किया और थ्यूनिस डी ब्रून को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। मारक्रम ने पांच और ब्रून ने चार रन बनाये। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने डेन पिएट को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को गहरे संकट में डाल दिया। पिएट का खाता नहीं खुला। स्टंप्स के समय ओपनर डीन एल्गर 27 और तेम्बा बावुमा दो रन बनाकर क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *