कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी जतींद्र नाथ दास की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वतंत्रता सेनानी जतींद्र नाथ दास को पुण्यतिथि पर नमन।’ जतींद्र नाथ दास उर्फ ‘जतिन दा’ का जन्म 27 अक्टूबर 1904 को हुआ था। वह एक क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें लाहौर षड्यंत्र मामले में 14 जून 1929 को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार किया था।