भोपाल. लगातार बारिश की मार झेल रहे मध्यप्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक आज गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छतरपुर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और होशंगाबाद जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसी बीच राज्य में लगातार बारिश के बीच ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। स्थान-स्थान पर गांवों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क भी टूटा हुआ है। धार जिले के बांकानेर में कल साइकिल से रपटा पार कर रहा एक बालक रपटे के तेज बहाव में बह गया। बचाव अमला उसकी तलाश कर रहा है। खंडवा में भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर भी स्थान-स्थान पर जलभराव की खबरें हैं। रायसेन जिले में तेंदोनी नदी में कल एक बालक बह गया। उसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। राजधानी वासियों का कल से तेज बारिश से सामना नहीं हुआ है, लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर में बादलों के बरसने का क्रम जारी है।