संदेश न्यूज। कोटा.
मकान खरीदने के बाद उस मकान पर पुराने बिजली कनेक्शन का बकाया जमा कराए बिना ही नया कनेक्शन दिलाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए स्थाई लोक अदालत ने परिवादी को पहले पुराने कनेक्शन का बकाया जमा कराने तथा केईडीएल को बकाया राशि जमा हो जाने के बाद ही परिवादी को नया बिजली कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए हैं। रंग विहार महावीरनगर निवासी नेमीचंद सुखवानी ने स्थाई लोक अदालत में बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ याचिका पेश की थी, जिसमें बताया गया था कि उसके पिता ने नरेश कुमार से रंग विहार में मकान नम्बर 146 खरीदा है, इस मकान पर नरेश कुमार के नाम से ही बिजली कनेक्शन लगा हुआ था, जिससे वह मकान खरीदने के बाद बिजली का उपभोग कर रहा था, लेकिन इस कनेक्शन के बिजली का बकाया होने की बात कहते हुए केईडीएल ने इस कनेक्शन को काट दिया। प्रार्थी ने केईडीएल से नया कनेक्शन मांगा, लेकिन केईडीएल ने यह कहते हुए नया कनेक्शन देने से इनकार कर दिया कि इस मकान पर पहले से लिए गए कनेक्शन पर जुर्माना आदि हटा देने के बाद भी शेष बकाया राशि 61,710 रूपए जमा कराए बिना किसी भी अन्य व्यक्ति के नाम नया कनेक्शन जारी नहीं किया जा सकता। नेमीचंद की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता तथा केईडीएल की ओर से अधिवक्ता स्वप्ना मेहरोत्रा ने अदालत में अपने-अपने पक्ष रखे। पत्रावली का अवलोकन करने तथा उभयपक्षों को सुनने के बाद स्थाई लोक अदालत ने आदेश दिया कि परिवादी पहले केईडीएल को इस मकान पर लिए गए पुराने कनेक्शन के बकाया बिल 61,710 रुपए का भुगतान करे तथा उसके बाद नए कनेक्शन के संबंध में जो भी नियमानुसार राशि बनती है, उसे जमा करवाकर अपने नाम नया कनेक्शन ले सकता है। उस कनेक्शन के बिजली बिल के भुगतान की समस्त जिम्मेदारी प्रार्थी की रहेगी। समय पर भुगतान नहीं करने पर केईडीएल, प्रार्थी नेमीचंद के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है। साथ ही वीसीआर के लिए अलग से कार्यवाही करने के लिए भी केईडीएल स्वतंत्र है।
आज यहां बिजली बंद
विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी। सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक: ट्रैक्टर जोन, भामाशाह मंडी रोड, रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे का क्षेत्र, रोड नम्बर 6, भामाशाह मंडी के आसपास का क्षेत्र आदि। सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक: सीएडी कॉलोनी, दुर्गाबस्ती, इनकम टैक्स कॉलोनी, प्रतापनगर का कुछ क्षेत्र, जवाहरनगर, संभागीय आयुक्त कार्यालय आदि। सुबह 10 से 11.30 बजे तक: बोरखेड़ा, ग्रामीण पुलिस लाइन, मन्ना कॉलोनी, गायत्री विहार, फ्रैण्डस कॉलोनी, बजरंग विहार, गायत्री विहार 2, सूर्यानगर 1,2 व 3, लाजपत नगर, पुलिस क्वार्टर, कंट्रोल रूम आदि। दोपहर 12 से 1 बजे तक: थेकड़ा, देवली अरब रोड, बोरखेड़ा फार्म, संतोषनगर, प्रतापनगर, पार्श्वनाथ नगर, आदर्शनगर, मोहनधाम, मोतीनगर, शिवपुरी धाम, देवली अरब रोड, एकता नगर, मिलाट नगर, बालाजी आवास, श्यामनगर आदि। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: विकास कॉलोनी, विनायक लेन, हरिजन बस्ती, माचिस फैक्ट्री, डडवाड़ा कविता स्कूल के आसपास का क्षेत्र आदि।
आज रात शहर से होकर गुजरेगा भारी भरकम ट्रोला
गुजरात से भारी भरकम बॉयलर को लेकर गोरखपुर उत्तरप्रदेश जा रहे ट्रोले को शनिवार देर रात शहर से होकर निकाला जाएगा। इस बॉयलर की ऊंचाई करीब 19 फीट है तथा वर्तमान में यह बूंदी रोड पर बड़गांव से आगे खड़ा है। जिला प्रशासन ने इसे शनिवार देर रात 10.30 के बाद शहर में प्रवेश की अनुमति दी है। केईडीएल के सीओओ मुकेश गर्ग ने बताया कि ट्रोले पर रखे बॉयलर की ऊंचाई अधिक होने के कारण शहर में जहां से भी इसे गुजारा जाएगा, वहां बिजली की लाइनों से इसके छूने की आशंका को देखते हुए संबंधित लाइनों में बिजली बंद रखी जाएगी। ट्रोला शनिवार रात 10.30 बजे बड़गांव की ओर से शहर के लिए रवाना होगा। इस दौरान 28 सितम्बर शनिवार रात 10.30 बजे से देर रात 2 बजे तक बूंदी रोड, पार्श्वनाथ नगर, ढोला मारु रिसोर्ट के आसपास का क्षेत्र व कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रखी जाएगी। इसके बाद शनिवार देर रात 2 बजे से रविवार अलसुबह 4.30 बजे तक नयापुरा, एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, जेल रोड के आसपास, बोरखेड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र के आसपास, उज्जवल विहार आदि क्षेत्रों मेें बिजली बंद रखी जाएगी। ट्रोले के मार्ग में होने वाले विलम्ब की स्थिति में बिजली बंद होने के समय में परिवर्तन हो सकता है।