नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में छाई मंदी से बाहर निकालने का मार्ग केवल पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह दिखा सकते हैं और सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। डॉ. सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए चिदम्बरम के ट्वीट कर यह बात कही। यह ट्वीट उनकी ओर से उनके परिवार के सदस्यों ने किया है। उन्होंने कहा कि सिंह को जन्मदिन की बधाई। आप 100 वर्ष और इससे अधिक जिएं।