सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की रानोली पुलिस ने मुकदमा वापस लेने के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम पर पांच लाख रुपए मांगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पलसाना के एक निजी अस्पताल के संचालक आर.सी. कुमावत के खिलाफ थाने में दर्ज रिपोर्ट को निपटाने की बात कहकर आरोपी शीशराम भदाल, पवन उर्फ छोटेलाल और भंवर लाल खीचड़ ने अस्पताल संचालक के रिश्तेदार हजारीलाल से मामला तय किया। रुपयों के लिए बार-बार फोन आने पर हजारी लाल को इन लोगों पर शक हुआ और उसने पुलिस को जानकारी दी। बाद में उसने एक फैक्ट्री में आरोपियों को रुपए लेने के लिए बुलाया जहां पर पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था और रुपये लेने गये पवन और भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शीशराम को भी गिरफ्तार कर लिया।