झुंझूनूं. मंडावा विधानसभा भाजपा ने रविवार को सुशीला सीगड़ा के नाम पर प्रत्याशी पद की मुहर लगा दी है। दोपहर को भाजपा केंद्र मुख्यालय से जारी प्रत्याशियों की सूची में मंडावा सीट से सुशीला सीगड़ा की घोषणा से उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। सुशीला सीगड़ा झुंझनूं जिला परिषद में प्रधान है। उन्होंने अपने नाम की घोषणा से करीब डेढ़ घंटे पहले रविवार दोपहर को जिला कार्यालय में भाजपा ज्वाइन की थी। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सुशीला को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। जानकारी के अनुसार सुशीला पहले कांग्रेस में महिला नेता रही है। उनके रविवार को भाजपा ज्वाइन करने और फिर मंडावा से भाजपा की प्रत्याशी घोषित होने से कांग्रेस में हलचल मच गई।