भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी

संदेश न्यूज। कोटा.
राष्ट्रीय दशहरा मेले के उपलक्ष्य में दशहरा मैदान परिसर स्थित श्रीराम रंगमंच सोमवार को रामलीला में दूसरे दिन राम जन्मोत्सव सहित कई रौचक प्रसंग हुए। श्रीराघवेंद्र कला संस्थान के कलाकारों ने सर्वप्रथम रावण कुंभकरण के अत्याचारों से दुखी होकर पृथ्वी गौ का रूप धारण कर देवताओं की शरण में पहुंची तो सभी देवताओं ने मिलकर भगवान विष्णु की जय जयकार की। इसके बाद आकाशवाणी हुई और भगवान विष्णु ने सभी देवताओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह अपने अंशो सहित पृथ्वी पर अवतार लेंगे और ब्राह्मणों, देवताओं को और सभी भक्तजनों को सुख देने वाली लीलाएं करेंगे। उधर, अयोध्या में कोई भी पुत्र नहीं होने के कारण महाराज दशरथ अत्यंत व्याकुल थे, वह महामुनि वशिष्ठ के पास गए और उनसे परामर्श कर पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया, यज्ञ में प्राप्त हवि को तीनों महारानियों में बराबर बांटा गया, जिसके फलस्वरूप चार पुत्रों का जन्म हुआ। रामलीला मंडली द्वारा श्रीराम जन्म के उपलक्ष में दर्शकों के बीच मिठाइयां फल और चॉकलेट बांटी गई। रामलीला में अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता नंदलाल शर्मा, पूर्व पार्षद रविंद्र सिंह सोलंकी ने विधिवत रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष राम मोहन मित्रा, रामलीला संयोजक महेश गौतम लल्ली, मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ मौजूद रही।
दशहरा मेले में अखिल भारतीय वुशू प्रतियोगिता 15 व 16 को
संदेश न्यूज। कोटा. दशहरे मेले के उपलक्ष में श्रीराम रंगमंच पर 15 -16 अक्टूबर को अखिल भारतीय प्रतियोगिता होगी। मेला उत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा ने बताया कि तृतीय अखिल भारतीय चम्बल वूशु टाइटल के कप के तहत श्रीराम रंगमंच पर 15 और 16 अक्टूबर को आठ टाइटल की स्पर्धाएं होंगी। प्रथम आने वाले को 51 हजार, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय को 11 हजार बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। कोटा टीम से खेलने वाले इच्छुक खिलाड़ी 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे उम्मेद सिंह स्टेडियम महाबली स्पोर्ट अकेडमी पर ट्रायल दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *