बेंगलुरु.
कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने विशेष रूप से बंगलादेश से अवैध प्रवासियों के बेरोक-टोक प्रवेश की रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को चिंता जताते हुए राज्य में राष्ट्रीय नागिरक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन किया। बोम्मई ने कहा कि राज्य की पुलिस को कर्नाटक में प्रवेश करने और बेंगलुरु में बसने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि असम में एनआरसी के सफलतापूर्वक लागू होने के बाद देश के कई राज्यों ने अपने यहां भी एनआरसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘हम भी इस मुद्दे पर विचार कर सकते हैं।’ बोम्मई ने कहा कि राज्य में एनआरसी को लागू कराने की दिशा में कई चुनौतियां आ सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी इस पर चर्चा करूंगा।’