इन दिनों ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी दो-दो फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्में हैं-साहो और छिछोरे। एक तरफ जहां इन दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा के अलग किरदारों और ऐक्टिंग की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनके स्टाइलिश और हॉट लुक्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

ग्रीन कलर के डीप नेक वाले टॉप में फ्लोरल प्रिंट और साथ में वाइट कलर की फ्रंट स्लिट वाली स्कर्ट में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस स्कर्ट का सबसे अट्रैक्टिव पॉइंट था उसमें वेस्ट और फ्रंट स्लिट पर बना प्लीटेड डिजाइन। श्रद्धा कपूर ने इस ड्रेस के साथ बालों को खुले रखा और आई मेकअप किया। उनका यह लुक कैजुअल पार्टी या फिर आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

श्रद्धा की इस मरून लॉन्ग ड्रेस में ब्रेस्ट पर फ्लोरल पैटर्न बना हुआ है, जो काफी यूनीक है। इस ड्रेस के साथ श्रद्धा ने खुले बाल और नैचरल मेकअप कैरी किया।