बच्चे की हालत में सुधार, मेगेनोप्लास्टिक एनीमिया की शिकायत

संदेश न्यूज। कोटा.
जेकेलोन चिकित्सालय में सी वार्ड में भर्ती हेमराज की बुधवार को हालात में सुधार हुआ। उसका इलाज कर रहे डॉ. दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि बोन मेरो की जांच में हेमराज को मेगेनोप्लास्टिक एनीमिया की शिकायत सामने आई है, जिस कारण ब्लड नहीं बन रहा है और आरबीसी व प्लेटलेट नहीं बन रहे हैं। दवाइयां देकर ये प्रयास किया जा रहा है कि प्लेटलेट्स बने व रक्त भी बने और बच्चे का ब्लड यूनिट बढे। मंगलवार को जहां मरीज का ब्लड काउंट 3.8 था, वहीं बुधवार को वह बढ़कर 4.4 हो गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि मरीज का ब्लड बनने लगे और वह स्वस्थ्य हो जाए, नहीं तो जांच के लिए सेंपल को हायर सेंटर पर भेजा जाएगा। उसे मंगलवार रात को एक यूनिट ओ नेगेटिव चढ़ाए जाने के बाद बुधवार को ब्लड नहीं चढ़ाया गया ताकि ये पता चले की ब्लड बन रहा है या नहीं। यदि ब्लड नहीं बनता तो उसके सेंपल को आगे जांच के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि मंगलवार को दो बार एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का ब्लड़ चढ़ाया गया और जब तीसरी बार ब्लड सेंपल जांच के लिए ब्लड बैंक पहुंचा तो सेंपल में ए पॉजिटिव ब्लड बताया गया। उसके बाद स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों की टीम ने ब्लड सेंपल लिए और जांच की, जिसके बाद ओ नेगेटिव ब्लड चढ़ाए जाने का निर्णय किया गया। जेकेलोन अधीक्षक व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एच.एल.मीणा ने बताया कि मरीज को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पहले से ही तीन यूनिट ओ नेगेटिव ब्लड को रिजर्व रखा गया है। चिकित्सकों की टीम मरीज की जांचों के आधार पर बेस्ट ट्रिटमेंट देने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *