पंचकूला.
दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को रविवार को ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन-7 के मैच नंबर 113 में 60-40 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। दिल्ली की इस जीत से अब तय हो गया है कि वह सीजन-7 में टॉप-2 में ही रहेंगे। दिल्ली की इस धमाकेदार जीत के हीरो एक बार फिर रहे नवीन एक्सप्रेस (19 रेड प्वाइंट्स), जिन्होंने लगातार 17वां सुपर-10 लगाया और सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट्स तक पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गए। नवीन का साथ निभाया चंद्रन रंजीत (12 रेड प्वाइंट्स) और डिफेंस में हाई फाइव के साथ रविंदर पहल (6 टैकल प्वाइंट्स) ने। पुनेरी पलटन की ओर से बालासाहेब जाधव ने हाई फाइव करते हुए 6 टैकल प्वाइंट्स लिए। इस सीजन में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर था जबकि प्रो कबड्डी इतिहास में भी दिल्ली ने एक मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ 55 अंकों को पीछे छोड़ दिया। एक मैच में 100 अंक बने जो प्रो कबड्डी इतिहास का एक मैच में दूसरा सबसे हाई स्कोरिंग मैच रहा। रिकॉर्ड 101 अंकों का है।