प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित, पौधे भी लगाए

संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोगरिया में शनिवार को पौधारोपण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने इस अवसर पर पौधारोपण एवं श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन रानी ने की। विधायक कल्पना देवी ने सोगरिया में जनसुनवाई की व गलियों का दौरा किया। जो काम अधूरे हैं उनको पूरा करने का आश्वासन दिया। लोगों ने अपनी-अपनी समस्या पत्र के माध्यम से कल्पना देवी को बताई। विधायक ने सांप के काटने से हुई 15 वर्षीय बालिका की मौत के बाद परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वंना दी। उनके साथ भामाशाह मंडी की पूर्व अध्यक्ष संतोष बैरवा, बोरखेडा मण्डल महामंत्री राजेश, मण्डल उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर, वरिष्ठ कार्यकर्ता लल्लन आदि मौजूद थे। सेन समाज ने नदीपार क्षेत्र में पौधारोपण किया : नदीपार क्षेत्र के बालिता रोड स्थित सेन समाज के गोविंद देव मंदिर की डोहली पर समाजबंधुओं द्वारा पौधारोपण किया गया। महामंत्री रमेश सेन ने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, नगर निगम नेताप्रतिपक्ष अनिल सुवालका एवं संगठन महामंत्री रामेश्वर सुवालका अतिथि थे। इस अवसर अतिथियों एवं सेन समाज के समाज बंधुओं द्वारा मुख्य सड़क के किनारे 21 पौधे लगाए गए। इन सभी के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था की गई एवं समाज बंधुओं ने इन सभी पौधों को समय पर पानी पिलाकर बड़ा करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर समाज संरक्षक ब्रजमोहन सेन, अध्यक्ष राधेश्याम सेन, कोषाध्यक्ष मनोज सेन प्रचार मंत्री रवि सेन, राजेन्द्र गोरस, जगदीश सेन, तेजपाल सेन, रामदेव निराला, पुरुषोत्तम सेन, मुकुट सेन आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।
बायोलॉजिकल पार्क में किया पौधारोपण
कांग्रेस शहर जिला उपाध्यक्ष राखी गौतम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को अभेड़ा महल के पास स्थित बायोलॉजिकल पार्क में पौधारोपण किया। यहां सहायक वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने उन्हें पार्क में 30 हैक्टेयर क्षेत्र में निर्मित ग्रीन बेल्ट की जानकारी दी। जिसके परिक्षेत्र में लगभग 10 हजार पौधे लगाए गए हैं। जिसमें छोटे एनिकट का निर्माण किया गया है, जिसमे लगभग 1 किलामीटर क्षेत्र मे वर्षा जल संचित होता हैं। जिससे क्षेत्र में हजारो की तादाद मे चिडियाएं, कारमोरेन्ट, स्टार्क, क्रेन एगरेटृस, लार्क्स, पिपिटस, किंगफिशर, इंडियन रोलर, ब्लैक ड्रेन्गो, लिटिल ग्रीव, डक्स आदि आ गई हैं। यह कार्य एनटीपीसी अन्ता के सहयोग से किया गया है। उपाध्यक्ष राखी गौतम ने कांगे्रस कार्यकर्ताओं के साथ यहां पर पौधारोपण किया। इस दौरान 101 औषधीय सहित अन्य पौधे लगाए गए। इस अवसर पर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित गौतम, अंकुर गौतम एवं वन्य कर्मचारी बुद्धाराम जाट, देवराज गोचर, मनोज शर्मा, रूपलाल एवं धीरेंद्र गोचर सहित अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
बिल्वपत्र के 81 पौधे लगाए
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में हरा-भरा कोटा महाअभियान के तहत कोटा शहर में विज्ञाननगर, प्रेमनगर, डकनिया, विस्तार योजना के विभिन्न पार्कों व मंदिरों पर बिल्व पत्र के पौधे रोपे। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के सचिव पुष्पकांत शर्मा ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी वैद्य नलिन शर्मा की अगुवाई में कोटा में विज्ञाननगर के महिला पार्क, विस्तार योजना के हनुमान मंदिर, डकनिया, छत्रपुरा तालाब इंदिरा गांधी कॉलोनी, डीसीएम रोड पीएनटी कॉलोनी, बीएसएनएल कॉलोनी, प्रेमनगर प्रथम, प्रेमनगर द्वितीय, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ रोड पर स्थित विभिन्न मंदिरों, पार्कों में बिल्व पत्र के पौधे रोपकर हरा-भरा कोटा महाअभियान का आगाज किया। पर्यावरण प्रेमी ललित शर्मा, कपिल शर्मा, ईश्वरलाल सैनी, अर्चना नन्दवाना, उर्मिला व्यास ,मिथलेश गौड़, सत्यनारायण गोचर ,शर्मिला शर्मा ने पौधारोपण अभियान में भागीदारी निभाई। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष अंजू शर्मा ने कहा कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के हरा-भरा महा अभियान के तहत कोटा शहर में 251 बिल्व पत्र के पौधे रोपे जाएंगे, साथ ही शीघ्र ही जल शक्ति अभियान के तहत जल जागरुकता पर मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *