बारबाडोस.
अनुभवी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज के सीमित ओवर क्रिकेट को सुधारने के लक्ष्य के साथ तुरंत प्रभाव से राष्ट्रीय टीम के वनडे और ट्वंटी 20 प्रारूप की कप्तानी सौंप दी गयी है। 32 साल के पोलार्ड वनडे प्रारूप में जेसन होल्डर और ट्वंटी 20 क्रिकेट में कार्लोस ब्रेथवेट की जगह लेंगे। पोलार्ड को हाल ही में भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 टीम में भी वापिस बुलाया गया था जबकि उन्होंने 2016 के बाद से वनडे क्रिकेट ही नहीं खेला था। वेस्टइंडीज टीम का एकदिवसीय विश्वकप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह नौवें नंबर पर रहा था। ऐसे में विंडीज क्रिकेट बोर्ड और चयनकतार्ओं ने सीमित प्रारूप में नये कप्तान को नियुक्त करने की सिफारिश की थी। टोबागो में पिछले दो दिनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के निदेशकों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रमुख रिकी स्केरिट ने पोलार्ड को कप्तानी सौंपे जाने की घोषणा की। पोलार्ड ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुये कहा, ‘मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने अपना विश्वास मुझपर व्यक्त किया है। मैं कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’ पोलार्ड अब दो प्रारूपों में टीम का नेतृत्व संभालेंगे। उनका बतौर कप्तान पहला टूनार्मेंट नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा जहां भारत की जमीन पर होने वाली इस सीरीज में दोनों टीमें तीन ट्वंटी 20 और तीन वनडे के अलावा एक टेस्ट खेलेंगी।