पैरिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिनों के फ्रांस दौरे के दौरान शुक्रवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया। मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के साझा मूल्य हैं। पीएम ने अपने संबोधन में इशारों-इशारों में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि भारत में अब टेंपररी कुछ नहीं रहा, जो टेंपररी था उसको हमने निकाल दिया। उन्होंने कहा कि जो टेंपररी था, उसे निकालने में 70 साल लग गए। इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए। बता दें कि अनुच्छेद 370 संविधान में अस्थायी प्रावधान के तौर पर जोड़ा गया था। मोदी ने कहा कि सिर्फ 75 दिनों में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए। पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि नया भारत सपनों की राह पर चल पड़ा है। पीएम ने मोबलां की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त 2 विमान की याद में बने स्मारक का उद्घाटन भी किया। इस विमान में मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भी सवार थे, जिनकी मौत इसी हादसे में हुई थी।
फ्रांस की फुटबॉल टीम की जीत का जिक्र किया पीएम ने
पीएम मोदी ने फ्रांस और भारत की दोस्ती पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के सुख और दुख में खड़े रहे। पीएम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत में फ्रांस की फुटबॉल टीम के जितने समर्थक हैं, उनकी जितनी संख्या भारत में है, उतनी शायद फ्रांस में भी न हो। जब फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था तो भारत में भी जोर-शोर से इसका जश्न मनाया गया। दुख में भी हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। फ्रांस में हुए एयर इंडिया के 2 विमान हादसों की याद में स्मारक बना है।’
फुटबॉल के गोल से समझाई अपनी रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने असंभव गोल किए। उन्होंने कहा, ‘मैं फुटबॉल प्रेमियों के देश में हूं। आप जानते हैं कि फुटबॉल में गोल का क्या महत्व है। हमने अपनी सरकार के लिए कुछ ऐसे ही गोल तय किए जो असंभव लग रहे थे। हमने देश में कई कुरीतियों को रेड कार्ड भी पिछले 5 साल में दे दिया।’
भ्रष्टाचार, परिवारवाद पर पीएम ने पैरिस में बोला हमला
आज नए भारत में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर जिस तरह लगाम कसी जा रही है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। नए भारत में थकने-रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता। नई सरकार को बने ज्यादा दिन नहीं हुए, अभी सिर्फ 75 दिन हुए हैं। 100 दिन होना बाकी है। ये दिन तो सरकार बनने के बाद स्वागत-सम्मान, जय-जयकार के होते हैं। हम उस चक्कर में नहीं पड़े। सिर्फ 75 दिन ही पूरे हुए, लेकिन स्पष्ट नीति, सही दिशा से प्रेरित होकर एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले लिए।’
पीएम ने ली चुटकी, भारत में अब टेंपररी कुछ नहीं रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मैं जब कुछ कहता हूं तो वह स्थायी तौर पर कहता हूं। पीएम ने कहा, ‘आप जानते हैं कि भारत में जो कुछ टेंपररी था सब चला गया। अब भारत में टेंपररी कुछ नहीं रहा। टेंपररी चीजों के चक्कर में तो देश के 70 साल चले गए।’ पीएम ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपना भाषण समाप्त किया।
भारत और फ्रांस के साझा सहयोग पर की बात
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस मिलकर क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में क्लाइमेट चेंज की बातें होती हैं, लेकिन ऐक्शन होता कम दिखता है। हमने और फ्रांस ने मिलकर इंटरनैशनल सोलर अलायंस के लिए काम किया। ग्लोबल वॉर्मिंग के खिलाफ यह सही मायने में बदलाव ला रहा है। आज कल हम 21वीं सदी के इंफ्रा की बात कर रहे हैं। यहां मेरा इन्फ्रा का मतलब कुछ और है। इन्फ्रा का मतलब IN इंडिया के लिए FRA फ्रांस के लिए। IN+FRA सोलर इन्फ्रा से लेकर सोशल इन्फ्रा तक, डिफेंस इन्फ्रा तक भारत और फ्रांस का अलायंस मजबूती से आगे बढ़ रहा है। भारत में स्मार्ट शहरी व्यवस्था के निर्माण से दोनों ही देशों को लाभ मिल रहा है। फ्रांस में भारतीय वैज्ञानिक और भारत में फ्रेंच तकनीक का बड़ा सम्मान है।’
पीएम ने कहा, मैंने 4 साल पहले फ्रांस में किया वादा निभाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दिनों पैरिस राम की भक्ति में रम गया है। उन्होंने कहा, ‘पूज्य बापू की स्मृति में राम की भक्ति में डूब गया है। जो लोग अपना समय इंद्र के लिए नहीं बदलते, उन्होंने आज नरेंद्र के लिए बदला है। पूज्य बापू में रामभक्ति भी है और राष्ट्रभक्ति भी। पीएम ने कहा कि आम तौर पर राजनेता अपना वादा भुला देता है। 4 साल पहले मैं फ्रांस आया था तो वादा किया था, मुझे याद है। मैंने कहा था कि भारत आकांक्षाओं और आशाओं के सफर पर निकल चुका है। आज भारत न सिर्फ उस रास्ते पर निकल चुका है बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के विश्वास के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार फिर पहले से भी अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है।’