नई दिल्ली
आईएएस से नेता बने शाह फैसल को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया है। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस श्रीनगर भेज दिया गया। फैसल जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के नेता हैं। वह विदेश जाने के लिए दिल्ली से फ्लाइट लेने वाले थे, लेकिन इमिग्रेशन ऑफिसरों ने उन्हें पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लेकर श्रीनगर रवाना कर दिया।
भड़काऊ बयान दे रहे थे फैसल
दरअसल, शाह फैसल जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने और राज्य को दो भागों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में बांटकर उन्हें केंद्रशासित प्रदेश घोषित किए जाने के फैसले के बाद से ही आग उगल रहे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत बयान देने के साथ-साथ मीडिया में भी बेहद भड़काऊ बयान दे रहे थे
2010 बैच के टॉपर IAS रहे फैसल
शाह फैसल 2010 बैच में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के टॉपर रहे थे। उन्होंने इस वर्ष जनवरी महीने में यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था कि बेगुनाह कश्मीरियों को मारा जा रहा है और देश में मुसलमानों के हितों की अनदेखी हो रही। उन्होंने 17 मार्च को श्रीनगर के राजबाग में आयोजित एक समारोह में नई राजनीतिक पार्टी जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट बनाने का ऐलान किया। । ऐसे में सरकार को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और उनकी आवाजाही सीमित रखने की जरूरत महसूस हुई।