पाकिस्तान में दुष्कर्म के बाद बच्चों की हत्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन

कसूर.
पाकिस्तान के पंजाब प्रात के कसूर जिले में तीन नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या को लेकर शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को दुकानों के शटर नहीं खोले और कुछ क्षेत्रों में परिवहन भी बंद रहा। शहर के व्यापारिक संगठनों और स्थानीय बार संघ ने मंगलवार को तीन बच्चों के शव मिलने के बाद हड़ताल का आह्वान किया था। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों का डीएनए जांच कराई गई है और इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मिल जाने की उम्मीद है। गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस थाने को निशाना बनाया और इस घटना के विरोध में जमकर पथराव किया। प्रदर्शनकारी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस थाने की तरफ जाने वाले मार्गों को बंद करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह टायर जलाये। कसूर में पिछले 75 दिन से चार बच्चे लापता थे जिनमें से तीन के कल अवशेष मिले। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि बच्चों को जमीन में गाड़ने से पहले उनके साथ तरह बुरी तरह से कुकृत्य किया गया। कसूर पुलिस ने बताया कि लापता चार बच्चों में से केवल एक का शव मिला जबकि अन्य दो के अवशेष मिले जिन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया। राना कस्बे का 12 वर्षीय इमरान एक जून से लापता है। आठ वर्ष का अली हसनैन और नौ वर्ष का सलमान अगस्त से गुम हैं। आठ वर्ष का फैजान 16 सितंबर से लापता है। लापता बच्चों में से केवल फैजान का शव मिला है जबकि दो की चुनियन औद्योगिक क्षेत्र में रेत के नीचे दो हड्डिया ही मिलीं। फैजन का शव मिलने से उसकी पहचान हो गई जबकि दो अन्य बच्चों की पहचान डीएनए जांच की रिपोर्ट मिल जाने के बाद ही हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *