पाकिस्तान के F-16 विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र

नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल की तरह वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था, लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था।
अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था
अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को जबरदस्त हमला किया था। अभिनंदन ने डॉगफाइट में पाकिस्तान के अत्याधुनिक F-16 विमान को मार गिराया था। अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन के जरिए पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था। अभिनंदन के इस करिश्मे की हर तरफ चर्चा हुई थी क्योंकि F-16 विमान मिग-21 की तुलना में बेहद उन्नत और शक्तिशाली था। डॉगफाइट में अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था जिसके बाद वह पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। पाकिस्तानी सेना उन्हें हिरासत में लिया था और उनसे सवाल-जवाब किए थे। भारत के जबरदस्त कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च को अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने बालाकोट पर किया था हमला 
बता दें कि14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से हमला किया था। इस हमले में जैश के कई आतंकी मारे गए थे। भारत के के बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *