पांडेय के विस्फोटक 142 और राहुल के 81 से छत्तीसगढ़ ध्वस्त

बेंगलुरु.
कप्तान मनीष पांडेय की 118 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों से सजी नाबाद 142 रन की आतिशी शतकीय पारी और ओपनर लोकेश राहुल के शानदार 81 रन की बदौलत कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बुधवार को एकतरफा अंदाज में 79 रन से पीट दिया। कर्नाटक ने 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन बनाये। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गए राहुल ने 103 गेंदों पर 81 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। छत्तीसगढ़ की टीम इसके जवाब में 444 ओवर में 206 रन पर सिमट गयी। शशांक चंद्राकर ने 42, आशुतोष सिंह ने 32 और अमनदीप खरे ने 43 रन बनाये। कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने तीन-तीन विकेट लिए। कर्नाटक की ग्रुप ए और बी में चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गया है जबकि छत्तीसगढ़ को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *