चंडीगढ़.
पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश या बूंदाबांदी हुई और 28 सितंबर को हरियाणा तथा 27 से 28 सितंबर के दौरान पंजाब में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में बूंदाबांदी या बारिश होने और बादल छाये रहने से मौसम सुहावना हो गया। इससे उमस कम हो गयी। कल हल्की बारिश और उसके अगले दो दिन बारिश के आसार हैं। चंडीगढ में शून्य दशमलव चार मिमी, तीन मिमी, नाहन 21 मिमी और शिमला शून्य दशमलव दो मिमी वर्षा हुई। चंडीगढ तथा इसके आसपास सुबह से बादल छाये रहे और दोपहर बाद कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई। चंडीगढ़ 25 डिग्री, अंबाला 24 डिग्री, हिसार, नारनौल, आदमपुर का पारा क्रमश: 23 मिमी, करनाल, रोहतक, भिवानी, सिरसा, अमृतसर और लुधियाना का पारा क्रमश: 24 डिग्री, पटियाला 25 डिग्री, हलवारा 25 डिग्री, बठिंडा 25 डिग्री, दिल्ली 25 डिग्री, श्रीनगर 16 डिग्री, जम्मू का पारा 24 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश के भुंतर में पारा 19 डिग्री, धर्मशाला 17 डिग्री, मंडी 19 डिग्री, शिमला 15 डिग्री, सुंदरनगर 21 डिग्री, कांगडा 21 डिग्री मनाली 15 डिग्री, उना 23 डिग्री, नाहन 16 डिग्री, सोलन 19 डिग्री और कल्पा 11 डिग्री रहा। राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हुई जिससे ऊंचाई वाले स्थानों पर मौसम ने करवट बदल ली।