नोटबंदी और जीएसटी के परिणाम अब सामने आ रहे हैं : त्यागी

संदेश न्यूज। कोटा.
भारत की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई, मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि केन्द्र सरकार कि गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था के बदतर हाल होते जा रहे हैं। अभी तो शुरूआत है, इसका और भी भयानक असर 6 महीने बाद देखने को मिलना शुरू हो जाएगा। केन्द्र सरकार के पिछले कार्यकाल के समय के नोटबंदी और जीएसटी के फैसलों से आज अर्थव्यवस्था की यह स्थिति हुई है। विशिष्ट अतिथि अकाउंटेंट त्रिपाठी ने कहा कि देश अब तक के सबसे बूरे दौर से गुजर रहा है, जब आरबीआई से रिजर्व फंड निकालने की नौबत आजादी के बाद से अब तक नहीं आई थी, लेकिन पांच सालों में गलत नीतियों के कारण इन्होंने देश को इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। चार्टड अकउंटेंट मुकेश गुप्ता ने भी अर्थव्यवस्था पर फोकस डाला। इसके अलावा बैठक को भाग भाजपा भाग संभागीय अध्यक्ष महेश आहुजा, जिला कांग्रेस सचिव साजिद खान लाला भाई, सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा, युवा नेता प्रदीप सुमन, कांग्रेस नेता सुमित मनचंदा, युवा नेता ईशान अंसारी सम्बोधित किया। बैठक में गोपाल गोयल, असलम बेग, शाहीद मुल्तानी, डिग्गी सिंह, चंदा शर्मा, सुशीला शुक्ला, रजिया खान, कुसुम सेन, ओम चावला, अजय भान, ओम प्रकाश सुमन, हेमराज मीणा, सोनी नरवाल, आशीष जैन पाटौदी, राजेन्द्र चौरसिया, शाकिर अली, शौकत भाई, मुकेश नागर, राजेश सक्सेना, पवी वर्मा, मुकेश प्रजापती, गौरव राव, आशीष सुमन, प्रतीक सैनी, नितेश सैनी, प्रमोद यादव, ब्रज मोहन महावर, संजय सैनी, मनोज तंवर, जितेन्द्र वर्मा, कौशल पांचाल उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन : यूथ कांग्रेस कोटा शहर जिलाध्यक्ष मोहित गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस नेता डी शिवकुमार एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर घटोत्कच्छ चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। यूथ कांग्रेस कोटा शहर जिलाध्यक्ष मोहित गौतम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी एक साजिश ओर बदले की भावना से की जा रही है, बिना सबूतों के भी गिरफ्तारी करना संविधान और कानून के खिलाफ है, इसलिए हम जल्द से जल्द उन्हें रिहा करने और जांच कानून के दायरे में करने कि मांग करते हैं। प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनुराग गौतम, अंकुर गौतम, नरोत्तम शर्मा, कांग्रेस नेता शुभम गोचर, लोकसभा प्रवक्ता स्वप्निल शर्मा, करन सिंह नायक, शुभम गुप्ता, प्रेमराज पालीवाल, मुकेश योगी, धर्म गोचर, जिला महासचिव सिकंदर नायक, आशीष गुर्जर, दीपक गुर्जर, कमल चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *