नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया चम्बल के पानी को बचाने का संदेश

संदेश न्यूज। कोटा.
चम्बल बचाओ अभियान को लेकर रविवार को चम्बल तट भीतरिया कुंड में सफाई अभियान को आगे बढ़ाया गया। मोदी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चम्बल को बचाने की प्रस्तुति देकर लोगों को चंबल की स्वच्छता का संदेश दिया तथा आगाह किया कि चम्बल है तो कल है। कार्यक्रम में मोदी कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल वी कोशी, राजकुमार चौहान, छात्र विवेक शर्मा, कृतंक शर्मा, यश भागचंदानी, शुभम भाटी, निहारिका, श्वेता, भाविक, रेणु, सिद्धार्थ, फैजान, सक्षम हलदर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में डॉ. सुधीर गुप्ता, कुंदन चीता, बीटा स्वामी, डॉ. एलएन शर्मा, भीमसिंह कुंतल, पुरुषोतम पंचोली, डॉ. नेमीचंद, भवानी मीणा, चम्बल सेना के गोपाल शर्मा, भावना शर्मा, आरिफ बोकड़ा, शिव सुमन, एडवोकेट रामावतार, शंकरलाल पारेता, योगेश सिंघम, रंजीत मीणा, गिरिराज गुर्जर, सहित कई नागरिक मौजूद थे। ‘हम लोग’ संस्था के डॉ. सुधीर गुप्ता ने अखाड़ों के संचालकों से अपील की कि वे गणेश मूर्ति का विसर्जन भीतरिया कुंड के तटों के किनारों पर ही करें ताकि उनको वापस निकाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *