निक कार्टर: रूस और अन्य देशों के ब्रिटेन पर रोजाना साइबर हमले

मॉस्को.
ब्रिटेन के डिफेंस स्टाफ चीफ जनरल निक कार्टर ने कहा है कि रूस और अन्य देशों के कथित साइबर हमलों के कारण देश हर रोज एक प्रकार से ‘युद्ध’ झेल रहा है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने कार्टर के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि हम युद्ध की स्थिति का सामना कर रहे हैं। लेकिन इस युद्ध को उस तरह से परिभाषित नहीं किया जा सकता जैसे पूर्व में किया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंंकि देश के बाहर से युद्ध थोपने जैसी हरकत हो रही है और शक्ति की प्रतिद्वंद्वता भी जबरस्त है।’ कार्टर ने यह बात यहां क्लीवेडेन लिटररी फेस्टिवल के मौके पर कही। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दिशा में रूस आज से पांच साल पहले से कहीं अधिक सक्रिय है। वर्तमान में आॅन लाइन और अंतरिक्ष युद्ध परम्परागत थल, जल और वायु सेना के युद्ध की तुलना में बढ़ गए हैं। कार्टर ने कहा, ‘हमारे विरोधी ऐसी-ऐसी युक्तियां अपना रहे हैं जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता और हमें अब उन्हें कारगर जवाब देने की दिशा में गंभीरता से सोचना होगा। हमारे देश को धोखा देने की कला को भी सीखना होगा।’ रूस ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया है। ब्रिटेन में स्थित रूसी दूतावास ने कहा है कि ब्रिटेन के मंत्री लगातार साइबर हमले का आरोप लगाकर रूस विरोधी को भावनाओं को भड़का रहे हैं। रूस ने कई बार ब्रिटेन को साइबर हमले के मामले में सहयोग की पेशकश की, लेकिन उसकी तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं मिला। इससे साबित होता है कि वह इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है और किसी तरह की बातचीत नहीं करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *