भोपाल.
भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज तड़के गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 युवकों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सिंह ने हादसे को अक्षम्य प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिये। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी और कम से कम 25 लाख रुपए राहत राशि की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि जिन लोगों ने अपने बच्चे खोए, उनके दुख को किसी प्रकार कम नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बचा रही है। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।