सुल्तानपुर लोधी (पंजाब).
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी आने वाले वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए इस ऐतिहासिक शहर को ट्रेन से जोड़ने के लिये चार अक्तूबर से नयी दिल्ली -लुधियाना शताब्दी इंटर सिटी एक्सप्रेस चलाने को केन्द्र ने मंजूरी दे दी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आग्रह पर केन्द्र ने इस फैसले को कल मंजूरी दी। रेलवे मंत्रालय ने चार अक्तूबर से नई दिल्ली -लुधियाना शताब्दी को इंटर सिटी एक्सप्रेस हफ्ते में पांच दिन लोहियां खास तक चलाने का फैसला किया है जो सुल्तानपुर लोधी में विशेष तौर पर रूकेगी। इंटर सिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रात:काल सात बजे रवाना होगी जो लुधियाना -जालंधर होते हुए दोपहर बाद 2.40 बजे सुल्तानपुर लोधी पहुँचेगी और वापसी पर ट्रेन लोहियां खास से दोपहर बाद 3.35 बजे चलकर नई दिल्ली में रात 11 बजे पहुँचेगी। राज्य सरकार ने गुरूनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व को यादगार बनाने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुये रेलवे मंत्रालय से सुल्तानपुर लोधी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का आग्रह किया। सुल्तानपुर लोधी ऐतिहासिक शहर है जहाँ से पहले सिख गुरू गुरनानक देव का रुहानियत का सफर शुरू हुआ और अपने जीवन के सत्रह वर्ष बिताये। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आगामी एक नवंबर से शुरू हो रहे कार्यक्रमों के मद्देनजर रेलवे मंत्रालय राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छोटी दूरी और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लम्बी दूरी की विशेष ट्रेनें चलाये तो बेहतर होगा। रेलवे सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड करने जा रहा है जिसका काम नवंबर महीने में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रमों से पहले पूरा होने की संभावना है ।