धूमधाम से मनाएंगे अग्रसेन जयंती, तैयारियां जारी

संदेश न्यूज। कोटा.
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के तत्वावधान में कोटा शहर की 40 इकाइयां 29 सितम्बर को एक साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाएंगी। इसको लेकर नगर का अग्रवाल समाज जोरशोर से तैयारियों में जुटा है। इसकी रुपरेखा तैयार करने के लिए लगातार समाज के लोगों की बैठक ली जा रही है। बैठक में अग्र महिलाओं में महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर काफी उत्साह है। महिलाओं ने तरह-तरह के नए प्रोग्राम के सुझाव दिए। इसी क्रम में बैठक में बहुत से नए सुझाव भी आए, जिस पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तय की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला महामंत्री पीपी गुप्ता ने बताया कि रविवार को वैष्णव अग्रवाल धर्मशाला अग्रसेन बाजार में अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर प्रस्तावित तैयारियों को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने संगठन की एकता पर बल दिया और बताया कि इस बार अग्रसेन जयंती शोभायात्रा 29 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे गीता भवन से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में सामाजिक सरोकार एवं विभिन्न तरह की सात झांकियां आकर्षक का केंद्र रहेंगी। चार बैण्ड रहेंगे, 18 गौत्रों के 18 राजकुमार घोड़ी पर सवार होंगे। चांदी की पालकी में भगवान अग्रसेन बिराजमान रहेंगे तथा श्याम संकीर्तन प्रचार मण्डल द्वारा मनभावन खाटूश्याम बाबा की झांकी रहेगी। बैठक के दौरान मनमोहन गुप्ता, ललित अग्रवाल, आशा गोयल, सीमा गोयल, उषा गोयल, कुसुम गुप्ता, चन्द्रप्रकाश, प्रमोद मित्तल, हरिशंकर, संतोष गुप्ता, दीनदयाल अग्रवाल, पीसी जैन, महेश मित्तल, विमल गुप्ता, नन्द किशोर गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, लोकमणी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *