धर्मपुरा के नाहरसिंगी माता मंदिर में राम कथा कल से

संदेश न्यूज। कोटा.
श्री नाहरसिंगी माताजी मंदिर ट्रस्ट धर्मपुरा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंधा धर्मपुरा स्थित नाहरसिंगी माताजी मंदिर में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता राम गौतम ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित भव्य रामकथा में मथुरा वृंदावन से पधारे कथावाचक रामजी बाबा कोकिल महाराज अपनी मधुर वाणी से कथा का रसपान कराएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा शुभारंभ से पूर्व 29 सितंबर को सुबह 10 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 2100 कलश के साथ महिलाएं शामिल होगी। कलश यात्रा बंधा धर्मपुरा स्थित गोशाला से शुरू होकर मंदिर तक पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर बसों की व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर 5000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। पूरा पांडाल वाटरप्रूफ बनाया गया है। वहीं पूरे मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है। आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न तरह की समितियां बनाई गई है। तैयारी को लेकर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कथा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *