संदेश न्यूज। कोटा.
दशहरे मेले में लंबे समय दुकान लगाने वाले व्यापारियों को अभी भी कच्ची रसीद का दुकानदार माना जाता है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका और पार्षद दिलीप पाठक ने दुकानदारों के साथ महापौर महेश विजय का घेराव किया। सुवालका ने कहा कि ये दुकानदार दशहरे मेले में लगभग पिछले 20 वर्षों से आ रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा पिछले 3 वर्षों से हर बार नई जगह पर दुकाने आवंटित करने से परेशान है। दुकानदारों को 10 दिन पहले तो दुकानों के लिए चक्कर काटना पड़ता है, फिर जब मेले में जगह नहीं रहती तो इधर-उधर कच्ची जगह में दुकान लगानी पड़ती है, जिसके कारण इन व्यापारियों को अतिक्रमी मानकर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है। इस पर महापौर महेश विजय ने कहा कि 26 सितंबर को मेला समिति की बैठक में इन सभी दुकानदारों को स्थाई करने का प्रस्ताव लिया जाएगा व इनमें से जो दुकानदार शेष दुकानों में से पक्की दुकाने लेना चाहेंगे उन्हें आवंटन भी किया जाएगा।
लाइट और साउंड के टेंडर फाइनल
संदेश न्यूज। कोटा. 126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में लगने वाले टेंट के टेंडर की ऑनलाइन बीड मंगलवार खोली गई, उपापन समिति ने टेक्निकल बीड में शामिल 5 फर्मों की जांच करने के दौरान बजरंग टेंट हाऊस की बीड को शर्तों के अनुसार खरा नहीं उतरने पर निरस्त कर दिया गया। सहायक मेला अधिकारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि टेंट की निविदा में 5 फर्मों ने भाग लिया। टेक्निकल बीड की जांच के दौरान शर्त संख्या 9 का पालन नहीं करने पर बजरंग टेंट हाऊस की बीड को रद्द कर दिया गया। शेष 4 बीड को फाइनेंशियल बीड के लिए योग्य मानते हुए अपलोड कर दिया गया। इसमें दो फर्मे कोटा और दो झालावाड़ की है। इसी तरह लाइट, एल फार्म, जनरेटर व साउंड के टेंडर को फाइनल कर लिया गया है।
रामलीला के कलाकारों की तैयारियां पूरी
मेले में रामलीला मंचन के लिए कोटा की राघवेंद्र कला संस्थान की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, अब 29 तारीख से रामलीला मैदान में कलाकार प्रदर्शन शुरू करेंगे। अनेकों नए संवाद और नए दृश्यों का समावेश किया गया है। सीता जन्म, लक्ष्मण परशुराम संवाद के विशेष संवाद, केवट प्रसंग का अनुपम दृश्य, अहिरावण वध जैसे अनेकों नए दृश्य शामिल किए गए हैं। रामलीला का निर्देशन संस्था निदेशक ब्रजराज गौतम द्वारा किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा ने बताया कि संस्था के कलाकारों द्वारा 50 दिन तक गोदावरी धाम पर 2 घंटे नित्य पूर्वाभ्यास किया गया है अब कलाकारों को नवरात्रा स्थापना 29 सितंबर का इंतजार है।