सारा अली खान, अपने कपड़ों की चॉइस और बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस के जरिए हर दिन यह साबित करती जा रही हैं कि वह इंडस्ट्री की नई फैशनिस्ता बनने की राह पर हैं।
मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया ने सारा की इस ब्लैक नेट वाली रफल ड्रेस को डिजाइन किया था।

एक मशहूर मैग्जीन की ओर से करवाए गए इस ब्यूटी अवॉर्ड्स वाले इवेंट में सारा के अलावा कई और बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शिरकत की।

एक अवॉर्ड शो के दौरान बीती रात ब्लैक कलर के थाई हाई स्लिट ब्लैक कलर के ईवनिंग गाउन में बेहद बोल्ड और सेक्सी नजर आ रहीं थीं सारा।

अपनी इस ब्लैक नेट वाली स्लीवलेस रफल ड्रेस जिसमें थाई हाई स्लिट था को सारा ने ब्लैक कलर के हील वाले पंप्स, कानों में ब्लैक कलर के छोटे से स्टड्स, खुले बाल के साथ टीमअप कर पहना था।