अगरतला.
त्रिपुरा के गोमती जिले के नूतनबाजार में एक बंगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो 9 एमएम पिस्तौल एवं चार मैगजीन भी बरामद किये गये। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान अनुमय चकमा के रूप में की गयी है जो दक्षिणी बंगलादेश के खग्रचारी जिले के बागपारा गांव का निवासी है। उनुमय ने हालांकि अमरपुर के भागवंतिला गांव की एक भारतीय लड़की से शादी की है तथा वह बिना पासपोर्ट के प्राय: त्रिपुरा आता रहता था। पूछताछ के दौरान अनुमय ने खुलासा किया कि उसने अगरतला के एक व्यक्ति से पिस्तौल और मैगजीन हासिल किये थे और इसे खग्रचारी के हथियार तस्कर बाकुलमोनी चकमा को पहुंचाना था। पुलिस ने कहा कि हथियार तस्कर के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच सही दिशा में जा रही है। पुलिस के मुताबिक अनुमय हथियारों के साथ अगरतला से छोटे यात्री वाहन से रवाना हुआ था लेकिन उदयपुर में उतरकर उसने वाहन बदल लिया था। कोर्बोक जाने के लिए अनुमय बस में सवार हुआ जिसे बीच में ही रोककर पुलिस ने तालाशी ली लेकिन वहां पुलिस के हाथों कुछ भी नहीं हाथ लगा। सिविल ड्रेस में तलाशी लेने के बाद दो पुलिस अधिकारी बस में सवार हो गए और अनुमय के पास बैठ गए। बाकी पुलिसकर्मी वाहन के जरिये पीछे से बस का पीछा कर रहे थे। कुछ देर बाद पुलिस ने अमरपुर पहुंचने से पहले बस को रोक दिया और अनुमय को हिरासत में ले लिया और उसके कब्जे से पिस्तौल और मैगजीन बरामद की। पुलिस राज्य में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।