रायसेन. मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बम्होरी कस्बे के दिल्हारी ग्राम में गणेश जी की झांकी सजावट के दौरान दो भाइयों को करंट लग गया, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बम्होरी के नजदीक ग्राम दिल्हारी में कल रात्रि गणेश जी की झांकी पर सजावट के दौरान चौदह वर्षीय बालक अरुण को करंट लग गया जिसे अंशुल बैरागी बचाने की कोशिश की तो उसे भी करंट लग गया। इस घटनाक्रम में अरुण की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि अंशुल को गंभीर हालत में बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।