जोधपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। यहां बदमाशों की टोली ने एक युवक को गाड़ी से कुचल दिया। जबकि, अन्य युवक की भी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बीती रात एक गेटवे गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मारकर उसके हाथ की हड्डी तोड़ दीं। एक गाड़ी रॉन्ग साइड में तेज़ रफ़्तार से दौड़ी। उसने एक मोटरसाइकिल सवार की जान ले ली। इस घटना को देखकर कुछ युवक गेटवे गाड़ी के पीछे मोटर साईकल लेकर दौड़े। वे पीछा कर रहे थे, तभी गाड़ी ईदगाह पांचवी रोड की गली में जाकर रुकी। गाड़ी में बदमाश सवार थे। उन्होंने गाड़ी से उतरकर अपनी पहचान छुपाने के लिए पीछा कर रहे युवकों पर हमला कर दिया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू मारे। इस घटना में जोरावर सिंह नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक जोरावर सिंह के दोस्त गजेंद्र सिंह ने एसीपी वेस्ट पुलिस कमिश्नरेट में विक्रम सिंह को हादसे से जुड़ी जानकारी दी। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। हालांकि, एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आए दिन बदमाशों द्वारा हथियार लहराकर डांस करते वीडियो भी सामने आ रहे हैं।