न्यूयॉर्क. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच कंधे में चोट के कारण अपने मुकाबले से हटकर यूएस ओपन टेनिस टूनार्मेंट से बाहर हो गए जबकि 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। महिलाओं के एक उलटफेर में दूसरी सीड आॅस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी हारकर बाहर हो गयीं। शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन जोकोविच का प्री क्वार्टरफाइनल में मुकाबला 23वीं रैंकिंग के स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका से था। वावरिंका मैच में 6-4, 7-5, 2-1 से आगे थे कि तभी जोकोविच ने कंधे की चोट के कारण मैच छोड़ देने का फैसला किया। जोकोविच दूसरे दौर के मैच में भी कंधे की चोट से परेशान रहे थे। हालांकि तीसरे दौर का मैच उन्होंने सहजता के साथ खेला था। राउंड 16 के मैच में उन्हें परेशानी महसूस हुई और उन्होंने मुकाबला छोड़ दिया। मैच छोड़ने के बाद जोकोविच ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है। हालांकि वह इस तरह चोटिल होकर ग्रैंड स्लेम से बाहर होने वाले कोई पहले खिलाड़ी नहीं हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने तीसरे दौर में अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की थी लेकिन चौथे राउंड में यह परेशानी उभरकर सामने आ गयी और उन्हें मुकाबला छोड़ना पड़ा। जोकोविच ने पिछले पांच ग्रैंड स्लेम में चार खिताब जीते हैं।