संदेश न्यूज। कोटा.
कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से 31 अगस्त की रात को एक जीप चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिक को भी पकड़ा है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया। यहां से अदालत दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। नाबालिक को मंगलवार को ही बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। पुलिस ने बताया कि सकतपुरा निवासी रणजीत सिंह ने एक सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दुर्गानगर स्थित किराए के आॅफिस के सामने मेरी जीप खड़ी थी। काफी तलाश के बाद भी जीप का कहीं पता नहीं चल रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बूंदी केशवरापाटन सुनगर हाल कुन्हाडी सकतपुरा बीएड कॉलेज के पास निवासी यशवंत केवट उर्फ राजा (22) तथा इटावा राजपुरा हाल कुन्हाडी माताजी रोड निवासी रघुवीर बैरवा (19) को गिरफ्तार कर लिया। साथ में चोरी में शामिल एक नाबालिक को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने राजा के गांव के पास कच्चा रास्ता केशवरायपाटन से पहले छिपा कर रखी गई जीप भी बरामद कर ली। आरोपियों ने बेचने की नियत से यहां पर जीप छिपा कर रखी थी। पुलिस ने बताया कि राजा आपराधिक प्रवृत्ति का है। राजा के खिलाफ कुन्हाडी थाने पर पहले भी दो मामले दर्ज है।