संदेश न्यूज। कोटा.
जिले की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अब काश्तकारों से लेकर आम नागरिक ई-मित्र सेवा केन्द्रों के माध्यम से सरकार की 500 से अधिक आॅनलाइन सेवाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त तथा रजिस्ट्रार सहकारिता नीरज के. पवन ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सहकारिता विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश भर में शीघ्र सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ई-मित्र सेवा केन्द्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का घर बैठे लाभ मिले। इस उद्देश्य से ई-मित्र केन्द्र सभी जीएसएस पर खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जीएसएस को ई-मित्र खोलने के लिए अनेक रियायतें दी है। सहकारिता विभाग के अधिकारी समयबद्ध रूप से सभी केन्द्रों को चालू कराएं। उन्होंने बताया कि ई-मित्र केन्द्रों पर काश्तकारों को ऋण आवेदन सहित ऋण वितरण संबंधी सभी प्रक्रिया आॅन लाइन करने में सीधी मदद मिलेगी। वीसी में एमडी सीसीबी बलविन्द्र सिंह गिल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सत्यवीर सिंह, उप रजिस्ट्रार अजय पंवार, उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर एवं एसीपी रामकुमार बाथम आदि मौजूद रहे।