संदेश न्यूज। कोटा.
शिक्षा विभाग बीकानेर के तत्वाववधान में 64 वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी पांच दिवसीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रविवार को दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने फ्लोर एक्सरसाइज में भारी उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल में इस जिम्नाटिक में रविवार को शिक्षा विभाग के संयुक्त निर्देशक अजीत लुहाड़िया एवं शिक्षा सहकारी समिति के पूर्व मंत्री ईश्वर सिंह ने छात्र छात्राओं का परिचय लिया। सह निर्णायक शक्ति सिंह के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम सोमवार को दोपहर बाद मिलना प्रारम्भ होंगे। संदीप पॉल ने बताया कि अभी इनडोर गेम चल रहे हंै,जो बाद में आउटडोर तक चलेंगे। राज्य के 26 जिलों की टीमों के लगभग 300 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हंै।