नई दिल्ली.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का राष्ट्रपिता’ कह कर संबोधित करना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। डॉ सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के विशिष्ट शब्दों का इस्तेमाल किया है। इतिहास में ऐसा क्षण पहले कभी नहीं आया। किसी विदेशी नेता द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल पहली बार हुआ है। इससे देश के हर नागरिक को भेदभाव, राजनीतिक सोच या विचारधारा से उठकर इसकी प्रशंसा करनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को इस टिप्पणी पर गौरव महसूस नहीं होता तो यह आश्चर्य की बात होगी। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के बाद यहां पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पहले कुछ देश पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने के भारत के रुख का समर्थन नहीं करते थे लेकिन अब वे भारत के इस विचार का समर्थन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को दुनिया में नयी पहचान दी है।