संदेश न्यूज। कोटा.
महाविद्यालय चुनावों में हाल ही में निर्वाचित हुए छात्र नेताओं ने भी ‘हम लोग’ संस्था के चम्बल संरक्षण अभियान के साथ अपने हाथ बढ़ाए हैं। रविवार को चार महाविद्यालयों के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ भीतरिया कुंड पर श्रमदान करते हुए चम्बल नदी के किनारों पर एकत्रित मलबे की सफाई कर इसके संरक्षण एवं शुद्धिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। हम लोग संस्था के संयोजक डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि छात्रों में चम्बल के किनारों की सफाई के प्रति उत्साह देखा गया। कोई गेंती-फावड़ों की मदद से मलबा निकाल रहा था, तो दूसरा साथी तगारियों में भरकर उस मलबे को निर्धारित स्थान पर डाल रहा था। लगभग एक घंटे तक चले इस अभियान के बाद आयोजित संक्षिप्त गोष्ठी में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर चम्बल नदी, किशोर सागर तालाब आदि में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से होने वाले नुकसानों पर चर्चा हुई। छात्र नेताओं ने संकल्प व्यक्त किया कि वह आम जन को मिट्टी की प्रतिमाओं या फिर पीओपी की छोटी प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए प्रेरित करेंगे। आमजन से आग्रह किया जाएगा कि वह प्रतीकात्मक तौर पर ही प्रतिमाओं का जल विसर्जन करें। जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर इस सबंध में दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौधरी, प्रेरणा जायसवाल, पुलकित गहलोत, दुर्लभ चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय चौधरी, भुवनेश महावर, किसान नेता कुंदन चीता, डॉ. एलएन शर्मा, बीटा स्वामी आदि उपस्थित रहे।