छतरपुर. एक ओर जहां पूरा देश नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन में लगा है, वहीं छतरपुर में एक पति ने पत्नी को 5 बेटियों समेत घर से निकाल दिया। ये मामला उस समय चर्चा में आया, जब मंगलवार को अपनी 5 बेटियों के साथ जनसुनवाई में कलक्टर से शिकायत करने पहुंची। यहां कलक्टर नहीं मिले तो महिला ने रो-रोकर एसडीएम को समस्या बताई, लेकिन उन्होंने भी महिला को दुत्कार दिया। न्याय की आस में 5 बेटियों के साथ कलक्टर के पास पहुंची महिला को एसडीएम ने बाहर निकाल दिया और महिला के साथ आए वकील से कहा कि इसे अपने साथ ले जाओ। छतरपुर में महीनभर के अंदर जिले में एक विवाहिता को बेटियों की वजह से घर से निकालने का ये दूसरा मामला है। जनसुनवाई में पहुंची छतरपुर नरसिंहगढ़ पुरवा निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। उसके पांचवीं बार भी बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर मंगलवार को घर से निकाल दिया। एएसपी जयराज कुबेर ने गंभीरता से लेते हुए नौगांव टीआई को फोन कर महिला के पति के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए। एएसपी जयराज कुबेर ने पुलिस लाइन से गाड़ी बुला कर महिला को नौगांव भेजा है।
पति दूसरी शादी करना चाहता है
एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि युवती नौगांव थाना क्षेत्र के लहेरापुरवा में भज्जू उर्फ हरलाल कुशवाह के साथ हुई थी। युवती ने बताया कि शादी के बाद उसे 6 बेटियां हुर्इं, एक बेटी की मौत हो गई, जबकि 5 बेटियां उसके साथ हैं। पति हरलाल अब दूसरी शादी करना चाहता है।