संदेश न्यूज। कोटा.
चंबल में आए भारी उफान ने शहर में लोगों में दहशत पैदा कर दी है। लोग लगातार ये जानने को उत्सुक है कि कहीं ये पानी हमारे घर तक तो नहीं पहुंच जाएगा। भारी बारिश से उत्पन्न विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, निगम, आर्मी, एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां कार्य कर रही है, लेकिन नीर की पीर और गहरी होती जा रही है। पानी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण प्रभावित लोगों का अपने घर से पलायन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य कर लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों के लिए भोजन, ठहरना, दवाएं व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। नयापुरा टेकरी के बालाजी मंदिर पर फंसे 10 साधु संत नयापुरा में टेकरी के बालाजी पर करीब दस साधु इलाहबाद से आकर रूके हुए थे, जो अचानक पानी का लेवल बढ़ने से मंदिर में ही फंसे रहे गए। दोपहर को उन्हें बाहर आने के लिए कहा, तब वह करीब पांच फीट पानी में से होकर बाहर निकले।
नयापुरा चम्बल पुलिया बनी सेल्फी पॉइंट, पुलिस की लापरवाही से रास्ता जाम
नयापुरा पुलिया पर सुबह से लेकर रात तक जाम के हालात रहे, शाम के समय हालात और विकटहो गए जब नयापुरा पुलिया सेल्फी पोइंट बना गई। नयापुरा से कुन्हाडी जाने वाले मार्ग पर तो पुलिस मुस्तेद थी लेकिन कुन्हाडी से नयापुरा आने वाली पुलिया पर केवल दो ही पुलिसकर्मी लगाए हुए थे जिसके चलते वहां घंटो जाम के हालात पैदा हो गए। सेल्फी लेने, वीडियों बनाने वालों को पुलिस के दो जवान नहीं रोक सके और लोगों ने मोटर साईकिल व चार पहियां वाहन वहीं खडेÞ कर चम्बल का नजारा देखा। जबकी यहां पुलिस को अतिरिक्त जाप्ता लगाना चाहिए था। कई पुलिसकर्मी तो नयापुरा पुलिया के नीचे एक साथ आराम से खडेÞ दिखाई दिए।