नई दिल्ली. भारत में ग्रास रुट स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने की कोशिशें लगातार जारी हैं और इसी अभियान में निशा स्पोर्ट्स ग्रुप आॅफ कम्पनीज ने भी अपना हाथ बढ़ाया है। निशा स्पोर्ट्स ने पिछले कुछ वर्षों खास तौर पर भारत में फुटबॉल को आगे बढ़ाने में पहल की है। कंपनी के चेयरमैन और संस्थापक वसीम अल्वी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूएफा) के 20 प्रो लाइसेंस कोचों को भारत आमंत्रित किया है ताकि वे खिलाड़ियों और भारतीय कोचों को खेल की नवीनतम तकनीक से अवगत करा सकें। इन कोचों ने एनसीआर क्षेत्र में 2015-2019 तक लगभग 3000 लड़के और लड़कियों को ट्रेनिंग दी है। अल्वी ने बताया कि उन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2008 में की थी ताकि भारत और विदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके। कंपनी की शाखाएं न्यूजीलैंड, जापान, इंग्लैंड, पोलैंड, लातविया, स्लोवाकिया और कनाडा में हैं। कंपनी का कनाडा और भारत के बीच शीतकालीन खेलों की तकनीक आदान-प्रदान करने का भी कार्यक्रम है। कनाडा शीतकालीन खेलों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। भारतीय खेलों और कनाडा खेलों के बीच खेल संघों के जरिये आदान-प्रदान कार्यक्रम चाहते हैं जिससे भारत में खेलों में नया उछाल आएगा। उनका कहना है कि निशा स्पोर्ट्स फुटबाल, आइस हॉकी, क्रिकेट को बढ़ावा देगी और साथ ही हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाने में भी मदद करेगी।