जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.रघु शर्मा ने युवाओं को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक रक्तदान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया है। डॉ. शर्मा मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में 150 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें ब्लड बैंकों के फुल होने पर युवाओं से रक्तदान संकल्प पत्र भी भरवाएं जाएंगे। रक्तदान के मौके पर सभी जिलों में ‘मास्टर डेटा आॅफ ब्लड डोनर’ बनाया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित समूह के रक्त के लिए संबंधित व्यक्ति को रक्तदान के लिए बुलाया जा सकें। उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों और योजनाओं से भी युवाओं को अवगत कराया।