जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी के विचार दिल से अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि अशांति और अविश्वास के इस दौर में गांधी के सिद्धांतों में ही देश की सभी समस्याओं का समाधान छुपा हुआ है। गहलोत ने गुरुवार को बिड़ला सभागार में गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गांधी सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वही व्यक्ति गांधीवादी होने की बात करे जो वास्तव में गांधी के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चल रहा हो। उन्होंने देश के वर्तमान हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि हम बदले की भावना के बजाए गांधी के ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारें। क्योंकि गांधी कहते थे ‘आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी’ दुश्मनी का कभी अंत नहीं हो सकता। इसलिए हमें बदले की भावना के बजाय सद्भावना से काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि गांधी के संदेशों का जन-जन तक प्रसार हो और घर-घर में गांधी साहित्य पहुंचे, इसके लिए राज्य सरकार गांधी साहित्य को प्रदेश में कम दाम पर उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।
सिलिकोसिस नीति-2019 जारी
कार्यक्रम में गहलोत ने राजस्थान सिलिकोसिस नीति-2019 जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी के पीड़ितों की सहायता के लिए यह नीति जारी की है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं, जिनसे इस बीमारी के पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही राज्य सरकार ऐसे कदम उठाने का प्रयास करेगी, जिससे प्रदेश के लोगों में यह बीमारी ही न हो।