रायपुर.
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने विपक्ष पर मंदी को लेकर देश में अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार आया है। गहलोत ने आज यहां मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में मंदी के कारण बेरोजगारी बढे? आरोपो को भी नकारते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी नहीं बल्कि कम हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत 1700 करोड़ का ऋण कारोबार शुरू करने के लिए बेरोजगारों को दिया है। ऋण लेने के बाद अब वे लोग खुद का व्यवसाय कर मालिक बन गए है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाए जाने की प्रशंसा न केवल देशभर में हुई बल्कि दुनिया के कई देशों ने भी इसकी प्रशंसा की गई। पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले के विरोध में कई देशों से समर्थन लेने का प्रयास भी किया लेकिन किसी भी देश ने अपना समर्थन नहीं दिया। हमारी प्राथमिकता में समाज के सभी वर्गो के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है। ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को खत्म कर सरकार ने विवाहित मुस्लिम महिलाओं को एक बड़ी राहत दी है। साथ ही बाल अधिकारों की रक्षा के लिए मोदी सरकार ने पोक्सो अभियान अधिनियम में संशोधन कर किया जिसमें बच्चों पर यौन हमले के लिए मौत की सजा का प्रावधान है। देश में जल संकट लगातार बढ़ते जा रहा है सरकार ने पानी से संबंधित मुद्दो पर व्यापक रूप से ध्यान देने के लिए जल-शक्ति मंत्रालय और जल-शक्ति अभियान का गठन किया है। मनरेगा योजना के तहत भी जल शक्ति पर जोर दिया जा रहा है।