गणपति बप्पा की विदाई का अनंत महोत्सव आज

संदेश न्यूज। कोटा.
गणपति बप्पा की विदाई का अनंत महोत्सव गुरुवार को शहरभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा है। गुरुवार को शहर में जगह-जगह विराजे गणपति को हर्षोल्लास के साथ विदा किया जाएगा। सैकडों रूप व रंग में विराजे गणपति बप्पा को ढोल की थाप, रंगों की बौछार, गूंजते जयकारों के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी और अलगे बरस जल्दी आने की कामना की जाएगी। इस मौके पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा की आवभगत व स्वागत के लिए लोग तैयारियां कर रहे हैं। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए हैं, स्टॉल लगाई गई हैं, पुष्पवर्षा, अभिनंदन, सम्मान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गणपति को छप्पन प्रकार के भोग लगाए जाएंगे और इन्हें बाद में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को सूरजपोल दरवाजे के पास से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई किशोर तालाब की पाल पहुंचेगी, जहां गणपति का विसर्जन किया जाएगा। आयोजन समिति के रमेश राठौर व राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के साथ ही जुलूस को प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व संत समाज उपस्थित रहेगा। सभी को केसरिया साफ बांधकर उनका स्वागत किया जाएगा। करीब साढेÞ चार किमी लंबी शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 120 झांकियां व 62 अखाडेÞ होंगे। अखाड़ों के पहलवान विभिन्न करतब दिखाते हुए चलेंगे। 60 स्वागत द्वार बनाए गए हैं तथा करीब 72 जगह जुलूस का स्वागत होगा। 19 भजन मंडलियां होंगी, 13 प्रदर्शन पॉइंट बनाए गए हैं जहां रुक कर अखाड़ों के पहलवान करतब दिखा सकेंगे।
कहीं हलुआ पुड़ी तो कहीं आलू बड़े बंटेंगे…
कोटा. शोभायात्रा में भक्तजनों को प्रसाद के रूप में कहीं हलुआ तो कहीं आलू बडे बांटे जाएंगे। कहीं पेठा तो कहीं कचौड़ी का वितरण होगा। रिद्धि सिद्धि श्री गणेश नव युवक मंडल की ओर से फर्नीचर मार्केट कैथूनीपोल में गणपति को पूड़ी-सब्जी व पेठे का भोग लगाया जाएगा। संयोजक हरीश राठौर ने बताया कि 21 क्विंटल आटे से निर्मित पूड़ी व इतनी ही मात्रा में सब्जी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। विनायक क्लब की ओर से गंधीजी की पुल पर श्रद्धालुओं में कढ़ी कचौरी वितरित की जाएगी। संयोजक आकाशदीप ने बताया कि 30 हजार कचौरियां तैयार की जाएंगी। सब्जीमंडी गणेश मंदिर व सुंदर धर्मशाला के पास लड्डू का भोग लगाकर वितरित किया जाएगा।
जुलूस में ये भी खास
– बूंदी के विश्व विख्यात बापूजी राठोर तेजाजी गायक मंडली रहेगी।
– ट्यूब लाइट तोड़ना, आग के प्रदर्शन व पत्थर तोड़ना रहेगा वर्जित।
– ड्रोन से होगी निगरानी
– रक्षकों के पास होगी वॉकी टॉकी
– केसरिया साफे में होगी आयोजन समिति
– डिस्पोजल का नहीं होगा उपयोग
– जुलूस समाप्ति पर होगी सफाई
– हर स्वागत पॉइंट पर होगा डस्टबीन
फेक्ट फाइल
– 120 झांकी
– 62 अखाडे
– 60 स्वागत द्वार
– 72 जगह जुलूस का स्वागत
– 19 भजन मंडलियां
– 13 प्रदर्शन पॉइंट
– 5 डांडिया टोली
– 4 लेजिम टोली
– 200 रक्षक
– 4.50 किमी मार्ग
गणपति की विदाई की पूर्व संध्या पर विशेष पूजा अर्चना
कोटा. गणेश महोत्सव अब अंतिम दौर में है। शहर भर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन होगा। पिछले कुछ दिनों से पंडालों में भारी रौनक देखने को मिल रही है, जो अब खत्म होने को है। लोगों का पंडालों में गणेश प्रतिमाओं से लगाव ऐसा है कि विसर्जन का समय नजदीक आने से मन असंजस की स्थिति में है। लोगों ने बुधवार को अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर पंडालों व मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। संतोषी मंदिर सेवा समिति द्वारा छप्पन भोग की झांकी के साथ भव्य महाआरती भी की गई।
रामपुरा के राजा पहनेंगे दो किलो चांदी का हार
रामपुरा के राजा को एक भक्त ने दो किलो चांदी का हार चढ़ाने की घोषणा की। शिव शक्ति मंडल के कोषाध्यक्ष दीपक जैन मेवाड़ा ने बताया कि इस भक्त ने गुप्त दान के रूप में दो किलो चांदी दी है। जिसका बाजार मूल्य लगभग अस्सी हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि इस चांदी से कटक में दस फीट लंबा हार बनवाया जाएगा। जिसमें आकर्षक मीनाकारी भी होगी। दो महीने में यह हार तैयार होगा और अगले साल गणपति स्थापना में इसे गणेशजी को धारण करवाया जाएगा। रामपुरा के राजा ने अपने सिर पर वर्तमान में पांच किलो चांदी का मुकुट पहना हुआ है।
शुद्ध देसी घी में निर्मित हलवे का प्रसाद
कोटा. सर्राफा वेलफेयर सोसायटी, कोटा द्वारा कल गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान श्रीपुरा क्षेत्र में भक्तों को ‘सूजी का हलवा’ प्रसादी के रूप में वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर लगभग 1500 किलो हलवा तैयार किया गया है। जो 40 हजार से ज्यादा लोगों को बांटा जाएगा। इसको तैयार करने में लगभग 200 किलो शुद्ध देसी घी, ढ़ाई सौ किलो सूजी और 300 किलो शक्कर का उपयोग किया जाएगा। यह जानकारी सोसायटी के संजय गोयल और गौरव सोनी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *